January 20, 2026
IMG_20251124_151900.jpg
Spread the love

24 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर:–थाना कोनी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ग्राम अमतरा निवासी एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2,000 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब की खरीद–बिक्री पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान 23 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लच्छनपुर से कच्ची महुआ शराब लेकर ग्राम अमतरा की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अमतरा नहर के पास घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी की पहचान भागीरथी पाटले पिता नारायण पाटले (उम्र 43 वर्ष), निवासी ग्राम अमतरा, थाना कोनी जिला बिलासपुर के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक के जरीकेन में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज न होने पर पुलिस ने समक्ष गवाहों के जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 563/25, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।