01 अक्टूबर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–शहरवासियों के लिए उत्सवों के बीच खरीदारी का सुनहरा अवसर लेकर “कलाकृति स्पार्कल बाजार” एक बार फिर आयोजित किया जा रहा है। यह विशेष दो दिवसीय आयोजन 6 और 7 अक्टूबर को होटल विनायक पैलेस, तेलीपारा (नियर अजीत होटल) में होगा।
समाज सेविका रेखा आहुजा और कंचन श्रीवास्तव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस बाजार की नींव रखी थी, जिसका उद्देश्य है – स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और “लोकल फॉर वोकल” अभियान को सशक्त करना।

इस बाजार में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से आई महिलाएं अपने हाथों से बने उत्पादों और आकर्षक सामग्रियों की प्रदर्शनी करेंगी। शुरूआत कुछ स्टालों से हुई थी, जो आज बढ़कर 15 से 20 स्टॉल तक पहुँच गई है। यहाँ गृह उपयोगी सामान, फैशन, डेकोरेशन और त्योहारों के लिए नई-नई वैरायटी देखने को मिलेगी।
ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर और लकी ड्रॉ योजना भी रखी गई है। प्रत्येक ₹2000 की खरीदारी पर एक कूपन मिलेगा, जिसके आधार पर रोज़ाना शाम 8 बजे लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। दो दिनों में कुल 12 से 14 विजेताओं को सुंदर और बड़े उपहार मिलेंगे।
आयोजक रेखा आहुजा और कंचन श्रीवास्तव ने कहा कि महंगाई के दौर में यह बाजार मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए किफायती खरीदारी का बेहतर विकल्प है। दिवाली जैसे त्योहारों को देखते हुए यहाँ हर बजट में सामान उपलब्ध होगा।
👉.तारीख – 6 और 7 अक्टूबर (सोमवार और मंगलवार)
👉.स्थान – होटल विनायक पैलेस, तेलीपारा, बिलासपुर
अधिक जानकारी हेतु संपर्क:
94252-22995 (रेखा आहुजा)
88277-21909 (कंचन श्रीवास्तव)
