छोटेव्यपारियो व स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने कैट ने किया बिजनेस 3.0 का आयोजन

Spread the love

कैट बिलासपुर अध्यक्ष किशोर पंजवानी महामंत्री हीरानन्द जयसिंह कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल संगठन मंत्री परमजीत उबेज़ा जी ने सयुक्त बयान में बताया कि कैट बिलासपुर इकाई द्वारा होटल टोपाज में बिजनेस 3.0 का आयोजन किया गया , वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने व कैट के सदस्य व्यपारियो को मंच प्रदान कर कैसे व्यापार को बढ़ाया जाए सेमिनार किया गया , कार्यक्रम में सभी व्यपारियो ने अपना परिचय देते हुए अपने अपने व्यवसाय की खासियत बताई , और अपने बिज़नेस नेटवर्क को बढ़ाया
आज के इस कार्यक्रम से ऑन द स्पॉट लगभग ३० लाख का व्यवसाय आपस मे व्यपारियो को करने का लाभ हुआ ,और आने वाले समय मे लगभग 2 से ३ करोड़ का व्यवसाय लोकल कैट सदस्यों के बीच होने की संभावना व्यक्त की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र गांधी कैट वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष वबिलासपुर के प्रभारी राकेश ओचवानी , प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा कैट युवा प्रदेश अध्यक्ष कांति भाई पटेल निर्वतमान युवा प्रदेश अध्यक्ष अवनीत सिंह जी रहे , कार्यक्रम के अंत मे बिलासपुर कैट इकाई के नवनियुक्त पदधारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया , श्रीमती अनामिका दुबे , श्रीमती निहारिका त्रिपाठी जी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए समान्नित किया गया , साथ ही साथ कैट बिलासपुर के अध्यक्ष किशोर पंजवानी एवं बिलासपुर महामंत्री हीरानंद जयसिंह ने बताया कि अब यह बिज़नेस 3.0 vocal for local कार्यक्रम बिलासपुर कैट इकाई द्वारा प्रत्येक माह कराया जाएगा जिसमें कैट बिलासपुर द्वाराअलग अलग ट्रेड के व्यापारियों को भी बुलाया जाएगा और आपस में व्यापार का आदान प्रदान किया जाएगा
आज के कार्यक्रम के सूत्रधार हीरानन्द जयसिंह जी को जितेंद्र गांधी राजू सलूजा व किशोर पंजवानी ने मुवमेंटो देकर समान्नित किया

Leave a Reply