बिलासपुर में बंग समाज ने किया पश्चिम बंगाल के सोनामुखी भाजपा विधायक दिवाकर घरामी का भव्य स्वागत

Spread the love

11 सितंबर 2025

बिलासपुर(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
पश्चिम बंगाल के सोनामुखी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के माननीय विधायक श्री दिवाकर घरामी का आज बिलासपुर आगमन हुआ। उनके शहर पहुंचने पर बंग समाज के लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं बंग समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री दिवाकर घरामी ने बंग समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की और लंबी चर्चा की। इस संवाद में उन्होंने पश्चिम बंगाल के वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य, वहां की चुनौतियों और प्रवासी बंगाली समाज की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने प्रवासी बंगालियों से भाजपा के पक्ष में मजबूती से खड़े होने और संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।

बंग समाज के प्रतिनिधियों ने भी विधायक श्री घरामी को भरोसा दिलाया कि बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बसे बंगाली समाज की भावनाएँ भाजपा के साथ हैं और बंगाल में परिवर्तन की लड़ाई में वे पूरी मजबूती से योगदान देंगे।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और अबकी बार बंगाल में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। पूरे कार्यक्रम के दौरान “अबकी बार, बंगाल में भाजपा सरकार” के उद्घोष गूंजते रहे और वातावरण भाजपा समर्थक नारों से प्रफुल्लित हो उठा।