January 20, 2026
IMG-20250808-WA0119.jpg
Spread the love

08 अगस्त 2025

हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत परिसर, बिलासपुर में बिहान

स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी-cum-विक्रय केंद्र का आयोजन किया गया है। इस विशेष “तिरंगा बाजार” में स्वदेशी उत्पादों की विविध रेंज उपलब्ध है, जिन्हें दीदियों द्वारा स्वयं तैयार किया गया है।
इस बाजार में तिरंगा, राखियां, पूजन सामग्री, तिरंगा जैकेट, अगरबत्ती, सजावटी सामान, अचार, पापड़ आदि घरेलू उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। महिलाओं के इस नवाचार और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष और कलेक्टर बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्घाटन अवसर पर दोनों अधिकारियों ने स्टॉलों का अवलोकन कर राखियां व पूजन सामग्री की खरीदारी की और दीदियों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए इसे महिलाओं की आजीविका संवर्धन की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।
प्रदर्शनी के पहले ही दिन दीदियों ने लगभग 20,000 रुपये का व्यवसाय किया, जो उनके परिश्रम और गुणवत्ता का प्रमाण है। यह स्टॉल 8 अगस्त तक आम नागरिकों के लिए खुले रहेंगे।
अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्थानीय स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें। इन प्रयासों के माध्यम से दीदियां न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि “हर घर तिरंगा” और “हर घर स्वच्छता” का संदेश भी जन-जन तक पहुंचा रही हैं।