January 20, 2026
1001261790.jpg
Spread the love

19 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…….

बिलासपुर:– थाना कोनी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 नवंबर 2025 को थाना कोनी क्षेत्र से मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम जलसो निवासी एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर अवैध कारोबार कर रहा है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कोनी पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। रेड के दौरान एक व्यक्ति बिक्री हेतु शराब रखे मिला, जिसने अपना नाम शरद सूर्यवंशी पिता स्व. सुखदेव सूर्यवंशी, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम जलसो बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 16 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 2400 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर ही शराब को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपी को अपराध क्रमांक 560/25 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।

थाना कोनी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।