January 20, 2026
1001222320.jpg
Spread the love

07 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..

बिलासपुर:–महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सरकंडा पुलिस ने एक गंभीर मामले में केवल 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मामला नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व गाली-गलौच का है।मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 6 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री के पास ओप्पो मोबाइल मिला। पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि बहतराई निवासी पंकज देवांगन (24 वर्ष) ने मोहल्ले में आवाजाही के दौरान जान-पहचान बढ़ाई और बातचीत के लिए मोबाइल दिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने बातचीत से इनकार किया, तो 5 नवंबर की रात करीब 8 बजे आरोपी उसके घर पहुंचा और बातचीत के लिए दबाव डालते हुए गाली-गलौच की।प्रार्थी की शिकायत पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1555/2025 दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन/सरकंडा निमितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल 12 घंटे के भीतर यानी 7 नवंबर को आरोपी पंकज देवांगन को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि महिला एवं नाबालिगों से संबंधित अपराधों पर पुलिस की नीति ‘जीरो टॉलरेंस’ की है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि समाज में ऐसे अपराधों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सतर्कता और समन्वय से काम करते हुए कम समय में आरोपी की गिरफ्तारी की, जिससे कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।