सीपत पुलिस की त्वरित कार्यवाही – स्कूल में चोरी करने वाला आरोपी और अपचारी बालक गिरफ्तार

Spread the love

11 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

मुख्य बिंदु :

ग्राम हिंडाडीह के सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चोरी की घटना।

अपचारी बालक और आरोपी से 2 मॉनिटर, 2 सीपीयू एवं 1 कट्टी चावल (कीमत ₹20,000) बरामद।

आरोपी दीपक लास्कर गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर भेजा गया।

घटना का विवरण :

प्रधान पाठक गोवर्धन सिंह कंवर ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम हिंडाडीह के सरकारी स्कूल का ताला टूटा हुआ है और स्कूल से 2 कंप्यूटर एवं एक बोरी चावल चोरी हो गए हैं।

रिपोर्ट पर थाना सीपत पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्रवाई शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई और संदेही दीपक लास्कर (22 वर्ष, निवासी हिंडाडीह) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी उमेश उर्फ राजा रोहिदास एवं एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई संपत्ति –

2 मॉनिटर

2 सीपीयू

1 कट्टी चावल

बरामद की गई।

पुलिस की कार्रवाई :

आरोपी दीपक लास्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर भेजा गया।